
आगजनी का यह मामला रविवार देर रात का बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के लिए एक बाइक पर सवार दो युवक अयोध्या बाय पास स्थित समन्वय नगर कॉलोनी में पहुंचते हैं। इस दौरान पीछे बैठा एक युवक बाइक से उतरकर कार के पास जाता है और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा देता है। आग लगते ही युवक कुछ दूरी पर खड़े अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है।
इस तरह से यह पूरी वारदात कॉलोनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कार मालिक अशोक सिंघाने ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को देते हुए दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अयोध्या नगर पुलिस ने युवकों के खिलाफ आगजनी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मामला पुरानी रंजिश का हो सकता है।