
करीना ने इसके आगे इस बात पर किसी भी तरह की बात करने से इनकार कर दिया। दरअसल करीना और सैफ के बेटे के जन्म के बाद जैसे ही उनका नाम सामने आया था सोशल मीडिया पर लोग बुरी तरह सैफ और करीना को ट्रोल करने लगे थे। उनका कहना था कि तैमूर एक ऐसा क्रूर शासक था जो भारत को बर्बाद करना चाहता था ऐसे में उनके नाम पर इतनी बड़ी सेलेब्रिटी का नाम कैसे हो सकता है। बाद में करीना और सैफ ने सफाई की थी कि अंग्रेजी शब्द के हिसाब से उनके बेटे का तिमूर उच्चारण होता है, जिसका मतलब आयरन होता है। कुछ दिनों पहले ये खबरें आई कि तैमूर का नाम बदल दिया गया है।
करीना कपूर, अपने बेटे के जन्म के चलते लंबे समय से फिल्मों से दूर तो थी लेकिन उन्होंने प्रेग्नेंसी में भी ब्रांड एंडोर्समेंट जारी रखे थे। करीना अब धमाकेदार वापसी कर रही हैं और जल्दी ही फिल्म वीरे दी वेडिंग को शूट करेंगी।