
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोमवार को लोधी समाज के कार्यक्रम में लोकेश को अपना राजनैतिक उत्तराधिकारी घोषित किया। अपने ओएसडी लोकेश लिल्हारे को मप्र का दायित्व सौंपते हुए उमा ने कहा कि लोकेश अभी नौकरी में हैं, लेकिन फिर भी आपकी सेवा करेंगे और जरूरत पड़ी तो नौकरी छोड़कर चुनाव लड़कर जनता के लिए मैदान में कूदेंगे।
कौन है लोकेश लिल्हारे
भारतीय राजस्व सेवा के 2006 बैच के अधिकारी लोकेश लिल्हारे वर्तमान में उमा भारती से ओएसडी हैं। इससे पूर्व वे नागपुर और मुंबई में बतौर ज्वाइंट कमिश्नर काम कर चुके है। मूलत: बालाघाट के रहने वाले लोकेश उमा भारती से शुरू से ही करीबी बताए जाते हैं। यहां तक कि उन्होंने बालाघाट में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशना भी शुरू कर दी है। वर्ष 2016 में वे अपने गृह जिले के दौरे पर गए तो लोधी छात्रावास पहुंचे और समाज के पदाधिकारियों से मुलाकात की।