
फिर घर के बाहर खेल रहे भतीजे जैद शेख को गोद में लेकर चला गया। बांक के मैदान में एक वॉटर टैंक की ओर बढ़ा। रास्ते में ही उसने जैद का गला घोंटा और शव को टैंक में फेंक दिया। घर आकर कुछ देर बाद वह जैद की तलाश में जुट गया। पुलिस ने उसे एक बार हिरासत में भी लिया, लेकिन परिवार वालों ने ही उसे छुड़वा लिया।
बुधवार (8 मार्च) को जब जैद की लाश मिली तो पुलिस ने राजा को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। राजा ने कहा कि प्रेम संबंध के चलते वह और रानो भागना चाहते थे, लेकिन बच्चे जैद को रखने की बात पर हम ऐसा नहीं कर पा रहे थे।
अफसरों का कहना है कि राजा के बयान के आधार पर बच्चे की मां से भी पूछताछ हुई। उसने देवर के सभी आरोपों को झूठा बताया। हालांकि पुलिस के शक के दायर में बच्चे की मां भी है। पुलिस सच उगलवाने के लिए राजा और बच्चे की मां से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करेगी।