
तेजाजीनगर पुलिस के अनुसार खंडवा रोड पर रहने वाली 20 वर्षीय लड़की की शिकायत पर इरशाद खान निवासी शेरशाह सूरी नगर, खजराना पर केस दर्ज किया है। लड़की ने 16 जनवरी को शिकायत की थी कि सितंबर 2012 को जब वह 15 साल की थी तब इरशाद खंडवा रोड पावर हाउस के पास रहता था। तब वह उसे बहला-फुसलाकर ले गया और ज्यादती की।
ज्यादती की वीडियो क्लीपिंग मोबाइल से बनाई, जिसे सार्वजनिक करने की धमकियां देकर वह उसे बुलाता रहा। पांच साल तक वह कभी घर तो कभी होस्टल में ले जाकर ज्यादती करता रहा। जनवरी में परिजन को घटना की जानकारी दी। उसके बाद शिकायत की गई। पुलिस ने जांच के बाद इरशाद पर कार्रवाई की। उसे तलाशने के लिए टीम उसके घर भी पहुंची, लेकिन वह गायब था।