
एक्शन प्लान में मुख्य रूप से आधार बेस टिकटिंग की सुविधा दी जाएगी। यानी आपको किसी तरह की आईडी कार्ड लेने की आवश्यकता नहीं होगी। पेपरलेस टिकटिंग की कड़ी में यह कदम होगा। टीटीई को सिर्फ नाम बताने की आवश्यकता होगी वह अपने पाम टॉप पर आपका विस्तृत विवरण पढ़ लेगा और यात्रा करने की अनुमति दे देगा।
एक्शन प्लान में रेलवे ने 6 हजार टिकट हैडलिंग मशीन व एक हजार टिकट वेंडिंग मशीन लगाने की घोषणा की जाएगी। यह भी पेपरलेस टिकट की तरफ बढ़ा हुआ कदम माना जा रहा है। देश के चुनिंदा 25 स्टेशनों के विकास का खाका भी एक्शन प्लान में पेश किया जाएगा।
साथ ही दिल्ली एनसीआर में रो-रो (रेल ऑन-रोल ऑफ) सर्विस की शुरूआत की गई है। बतौर पॉयलट प्रोजेक्ट रो-रो सर्विस से एनसीआर में मालगाड़ी से ट्रकों को एक जगह से दूसरे जगह भेजा गया है। इससे प्रदूषण पर जहां पहरा लगेगा वहीं ट्रैफिक जाम की समस्या भी दूर होने का अनुमान है।