GAY जैसा पोज़ देते हैं, मर्द नहीं: रामगोपाल @टाइगर श्रॉफ

जो लोग फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा को ट्विटर पर फॉलो करते हैं, वे जानते होंगे कि वह फिल्मी सितारों का मजाक किस हद तक उड़ा सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सोनाक्षी सिन्हा, अमिताभ बच्चन से लेकर कई बॉलिवुड सितारों की हंसी उड़ाई है। इस बार निशाने पर आए हैं बॉलिवुड ऐक्टर टाइगर श्रॉफ।

हालांकि, ट्विटर पर कई मौकों पर इस वजह से वह ट्रोल भी हुए हैं। टाइगर को उनके बर्थडे पर रामू की ओर से कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब ट्वीट मिले। 'सरकार 3' के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने टाइगर का मजाक उड़ाते हुए लिखा उन्हें 'बिकीनी बेब' कहा और उन्हें मर्दानगी के कुछ टिप्स भी दिए। उन्होंने लिखा, 'केवल गे ऐसा पोज़ देते हैं, मर्द नहीं।' हालांकि, बाद में उन्होंने अपना यह पोस्ट डिलीट कर दिया। 

अपने अगले कई ट्वीट में उन्होंने टाइगर श्रॉफ का अलग-अलग तरह से मजाक बनाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'टाइगर श्रॉफ, हो सकता है कि तुम्हारे पास जैकी श्रॉफ से बेहतर सिक्स पैक मसल्स हों, लेकिन उनकी आंखें और बॉडी लैंग्वेज किसी से कहीं बेहतर हैं।'

उन्होंने फिर लिखा, 'टाइगर श्रॉफ, यदि तुम्हें मुझपर यकीन नहीं तो जैकी श्रॉफ से पूछो, जो कि मेरी तरह ब्रूस ली के बहुत बड़े फैन हैं...केवल गे ऐसा पोज़ दे सकता है कोई मर्द नहीं।'

उन्होंने फिर लिखा, 'टाइगर श्रॉफ, जो ब्रूस ली और जैकी श्रॉफ जैसे असल मर्द होते हैं, वे उर्मिला की तरह पोज़ नहीं देते।' 

रामू ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'टाइगर श्रॉफ, तुम मर्दानगी के बारे में सीखना चाहते हो तो जैकी से सीखो, जो बिना मार्शल आर्ट के भी बेहतर माचो पोज़ दे सकते हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं कर सकते।'

इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट जैकी श्रॉफ को भी किया, जिसमें लिखा, 'जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ पर किए मेरे सभी ट्वीट पूरी तरह बतौर फैन की तरह थे, इसे किसी गलत रूप में न लिया जाए...प्लीज़ यह बात आप आशा श्रॉफ (जैकी की पत्नी) और टाइगर से भी कह दें।'
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !