
टीकमगढ आयकर अधिकारी इरफान खॉन ने बताया कि नोटबंदी के दौरान भाजपा विधायक केके श्रीवास्तव के भाई शिवकुमार ने अपने खाते में बेहिसाब ट्रंजिक्शन किया था। आयकर विभाग द्वारा इस लेनदेन का ब्यौरा मांगा गया था। निर्धारित समय सीमा में आॅनलाइन जवाब फाइल किया जाना था लेकिन शराब व्यावसायी शिवकुमार ने समय सीमा में जबाव नही दिया। जिससे ग्वालियर एवं टीकमगढ आयकर विभाग ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की है।
श्री खान ने बताया कि पहले शराब दुकान पर पहुॅचकर छानबीन की इसके बाद इन्द्रपुरी कालॉनी में स्थित कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान शिवकुमार मौजूद रहा और मूल दस्तावेज जप्त किये गये। जॉच अभी जॉच जारी है।