
घटना के संबंध में टीकमगढ देहात थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि थाना क्षेत्र ग्राम धजरई निवासी एक 27 वर्षीय हरिजन महिला ने सूचना दर्ज कराते हुये बताया कि दोपहर करीब 1 बजे जब गेहॅू के खेत में हरियाली पटा रही थी। तभी गॉव का घन्सू लोधी 55 वर्ष दबे पांव आया, और अकेला पाकर महिला को खेत में पटक दिया और उसके साथ बलात्कार कर डाला।
इस दौरान महिला ने बचने के लिए काफी संघर्ष भी किया। वो आरोपी के सामने गिड़गिडाई, सामाजिक स्थिति का वास्ता भी दिया लेकिन आरोपी नहीं माना। पुलिस ने घन्सू लोधी के खिलाफ धारा 376,3,2,5 एससी एसटी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।