बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरोट कोहली की जमकर तारीफ हो रही है। इस सिलसिले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी खुद को नहीं रोक पाए और कोहली की तारीफ में ट्वीट कर डाला।
sachin ने अपने ट्वीट में कोहली को संबोधित करते हुए लिखा,' तुम्हारे बल्ले का मिडिल स्पॉट बताता है कि तुम कितनी शानदार फॉर्म में हो। तुम्हें स्कोरकार्ड की जरूरत नहीं। ईश्वर करे तुम्हारा बल्ला हमेशा ऐसा ही रहे।'
इसी बल्ले से तोड़े रिकॉर्ड
कोहली ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा दोहरा शतक लगाया। यह लगातार चौथी सीरीज थी जिसमें कोहली ने दोहरा शतक लगाया। उन्होंने लगातार सीरीज में दोहरा शतक लगाने केत्। Rahul Dravid और Sir Don Bradman सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने लगातार तीन टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक लगाए थे।
Sachin के जैसा है कोहली का बल्ला
आपको याद होगा जब sachin tendulkar मैदान में उतरते थे तो अलग अंदाज में ही अपने बल्ले के साथ होते थे। खास बात ये है कि सचिन भी MRF के ऐसे बैट से लंबी पारियां खेलते थें, जिससे कोहली गेंदबाजों की धुनाई करते नजर आते हैं।