मोदीजी, UP के पास अपना बेटा है, आप बेवजह गोद क्यों आ रहे हो: प्रियंका गांधी

रायबरेली। ये तो सभी मानते हैं कि प्रियंका गांधी जहां जहां जातीं हैं, हवाएं बदल जातीं हैं। राहुल गांधी जितने उथले हैं, प्रियंका उतनी ही गहरी। यहां राहुल के साथ मंच साझा करते हुए प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट किया। उन्होंने कहा कि 'मोदीजी, आपको यूपी गोद क्यों लगा। उसके पास अपने बेटों की फौज खड़ी है। वो इतने योग्य हैं कि यदि आप वापस सन्यास चले जाएं तो पूरा देश संभाल लेंगे।'

बता दें कि कन्नौर में एक सभा को संबोधित करे हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 'यूपी मेरी माई बाप है और मैं यूपी का गोद लिया बेटा।' इससे पहले लोकसभा चुनाव में उन्होंने कहा था कि 'मैं बनारस का गोद लिया बेटा हूं।' आज प्रियंका ने इन्हीं बयानों का जवाब दिया। 

यूपी को बाह​री नेताओं की जरूरत नहीं
प्रियंका ने कहा कि मोदीजी आपको उत्तर प्रदेश गोद क्यों लेगा। क्या यूपी में नौजवनों की कमी है। यह प्रदेश बाहर के नेता को क्यों गोद लेगा, जब यहां का एक-एक नौजवान नेता बन सकता है। उत्तर प्रदेश को बाहर के किसी व्यक्ति को गोद लेने की जरूरत नहीं है। 

मोदी रैलियों में यूपी की बुराई करते हैं
प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आप जहां भी रैली करने जाते हैं आप उत्तर प्रदेश की बुराई करते हैं। आप अपनी रैलियों में मां, बेटी, बहन का जिक्र करते हैं। उन्होंने कहा कि आप कहते हैं कि यूपी सुरक्षित नहीं है, यहां मां-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। फिर कहते हैं देश का प्रधानमंत्री यूपी का गोद लिया बेटा है। 

मोदीजी, आपने महिलाओं पर अत्याचार क्यों किया
प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्रीजी से पूछना चाहती हूं कि ऐसा क्यों करते हैं। मैं भी एक बहन हूं, पत्नी हूं, बेटी हूं और एक महिला हूं। मैं पूछती हूं कि आपने कितना आत्याचार किया ये नहीं बताएंगे। प्रियंका ने कहा कि आपने रातो-रात नोटबंदी कर गरीबों पर अत्याचार किया। महिलाएं, माताएं बैंकों की लाइन में लगीं, घंटों-घंटों परेशान रहीं। क्या आपने महिलाओं पर अत्याचार नहीं किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!