हरिद्वार। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर ताबड़तो़ड़ रैलियों के बाद बीजेपी को आयोग ने एक झटका दे दिया है। आपको बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए सभी केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतार दिया था। अब बीजेपी जनता को कितना लुभा पाई है ये तो 11 मार्च को ही पता चलेगा। लेकिन उससे पहले ही आयोग ने मोदी सरकार की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। मोदी की हरिद्वार रैली के लिए आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है।
भाजपा को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी
बीती 10 फरवरी को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आयोजित की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की रैली बिना अनुमति के की गयी थी। जिसकी जानकारी मिलने पर जिला भाजपा को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी कर दिया गया है।
रैली के सफल आयोजन के बाद लम्बा समय बीत जाने के बाद बड़ा सवाल ये है, की चुनाव के समय रैली क्यों नहीं रोकी गई। आरओ ने अब प्रदेश जिला भाजपा को मोदी की सभा कराने की अनुमति प्रस्तुत करने को लेकर नोटिस दिया है।
आरओ जय भारत सिंह ने बताया की कभी-कभी बड़े आयोजन के लिए जिलानिर्वाचन अधिकारी या प्रदेश स्तर से भी रैली की अनुमति ली जाती है। उनको नोटिस दिया गया है, की वो जल्द इसका जवाब दें। अगर समय रहते जवाब नहीं आता है तो उसके बाद कार्यवाही की जायेगी।