UP मेरा माई-बाप है, मैं इसका गोद लिया बेटा: नरेंद्र मोदी

हरदोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के हरदोई जिले में रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री भारी जनसभा को देख गदगद हो उठे। उन्होंने मंच से कहा कि 2014 में मैं हरदोई आया था, तब यहां इससे एक चौथाई लोग भी नहीं थे। आज ऐसा लग रहा है क‌ि केसरिया समंदर है। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन अखिलेश सरकार को घेरा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरदोई में रैली को संबोधित करने पहुंचे। वे मैदान में मौजूद भारी जनसभा को देख गदगद हो उठे। उन्होंने मंच पर चढ़ते ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाइयों बहनों सवा सौ करोड़ लोगों का प्यार बोलता है। यूपी में जिन दो चरण का मतदान हुआ उसमें भारी मतदान हुआ। सभी तरह के अनुमान लगाने वालों ने कह दिया है क‌ि भाजपा का घोड़ा तेजी से दौड़ रहा है।

यूपी में थाने सपा कार्यालय बन गए हैं
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जनता से सवाल किया कि देश आगे बढ़ जाए लेकिन उत्तर प्रदेश पीछे रह जाए तो चलेगा क्या। यूपी आगे न बढ़े तो देश कभी आगे बढ़ सकता है क्या। अगर उत्तर प्रदेश, बिहार से गरीबी गई तो मान लीजिए हिंदुस्तान से गरीबी गई। उन्होंने कहा कि यूपी में थाने सपा कार्यालय बन गए हैं। यहां पुलिस वाले कोई केस बनाने से पहले सपा कार्यकर्ताओं से पूछते हैं।  

मैं इनसे डरने वाला नहीं हूं
प्रधानमंत्री ने मंच से ही जनसभा में मौजूद लोगों से सवाल किया ये लुटेरे मुझे जीने देंगे क्या? कहा, मैं इनसे डरने वाला नहीं हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने गरीबी को जिया है। हम गरीबों का ध्यान रखकर काम करते हैं। एलईडी बल्ब कोई मोदी ने आकर नहीं खोजा। उन्होंने कहा, मैंने एलईडी का दाम सस्ता करवा दिया। लुटेरे इसमें लूट मचा रहे थे। 

यूपी में कारनामा बोलता है
पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा देश में हत्याएं उत्तर प्रदेश में होती हैं। अब ये उनका काम बोलता है या कारनामा बोलता है। उत्तर प्रदेश में यह परिस्थिति प्रदेश सरकार की नाकामी की वजह से है। इसे अब सुधारने की जरूरत है। अकेले उत्तर प्रदेश में ही आर्म्स एक्ट के 50 फीसदी मामले हैं। यहां सबसे ज्यादा राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं। सबसे ज्यादा गैंगरेप होते हैं। 

किसानों की कर्जमाफी का निर्णय करूंगा
प्रधानमंत्री ने किसानों को अपने साथ लेते हुए कहा कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों की कर्जमाफी का निर्णय करूंगा। उत्तर प्रदेश में सिर्फ 14 फीसदी किसानों को ही बीमा योजना का लाभ मिला। 98 फीसदी पैसा सरकार दिल्ली से देती है, लेकिन अखिलेशजी को ये काम काम नहीं लगता। यूपी मेरा माई-बाप है, मैं गोद लिया बेटा होने के बावजूद इसकी सेवा करूंगा।

भाई-भतीजावाद खत्म करके रहूंगा
पीएम मोदी ने नोटबंदी पर भी विरोधियों को घेरा। उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को रात आठ बजे लोगों को पता चल गया होगा कि कोई आया है। पीएम ने कहा कि मैं रुकने वाला नहीं हूं। भ्रष्टाचारियों और लुटेरों से हिसाब बराबर करके रहूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मैं नौकरियों में भाई-भतीजावाद खत्म करके रहूंगा।

सारा हिंदुस्तान गर्व कर रहा है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया का कोई अखबार ऐसा नहीं है जिसने भारत के वैज्ञानिकों की 104 सैटेलाइट छोड़ने के ल‌िए तारीफ न की हो। सारा हिंदुस्तान गर्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश को ऊंचाइयों पर ले जाने का हर कोई प्रयास कर रहा है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!