
शनिदेव को नीला रंग सर्वाधिक प्रिय है। इसलिए एक नीले रंग का चमकीला कपड़ा लें। उसमें एक नीला फूल, कुछ उड़द के दाने और थोड़ा सा तिल रखें। इसे प्रत्येक शनिवार अपनी जेब में छुपाकर रख लें और दिनभर में एक बार भी बाहर निकालकर ना देखें। आप देखेंगे कि शाम तक आपको कोई ना कोई शुभ समाचार अवश्य मिल जाएगा। यदि शनि प्रकोप के कारण आप पीड़ित हैं तो आपका दिन शांतिपूर्वक व्यतीत होगा। ऐसा लगातार और हर शनिवार को करें। ऐसा करने से अपकी दरिद्रता दूर होगी। कर्ज से मुक्ति मिलेगी। रुका हुआ धन वापस प्राप्त करेंगे। इस दिन यदि आप अपने कपड़ों में कुछ काले रंग का उपयोग करें तो अनुकूल होगा। काले रंग का पर्स शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए ही होता है।
हनुमान जी की सेवा करें
जब आप मंदिर जाएं तो ध्यान रखें कि शनिवार के दिन हनुमानजी की भी सेवा करें। उन्हे चमेली के तेल में चोला अर्पित करें। यदि चोला अर्पित करने का सामर्थ्य ना हो तो सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। भगवान को भोग लगाएं एवं प्रार्थना करें। अपनी गलतियों के लिए बार बार क्षमा मांगे।