
राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से सपा-कांग्रेस गठबंधन के 10 वादों पर एक प्रोग्राम जारी किया। ये 10 वादें यूपी के विकास के लिए किए गए हैं। यूपी में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, महिलाओं को सुरक्षा दी जाएगी। इस तरह के कई वादों के मद्देनजर ये प्रोग्राम जारी किया गया है।
मोदी जी दो युवाओं से डर गए हैं: अखिलेश
पीएम मोदी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव है, भावुक और गुस्सैल होने से नहीं चलेगा, आपको शांत और ठंडे दिमाग से काम करना होगा। पीएम के जन्मपत्री वाली टिप्पणी पर अखिलेश ने गठबंधन सरकार के दस वादें गिनाए। गठबंधन पर अखिलेश बोले कि मोदी जी दो युवाओं से डर गए हैं। चुनाव में गुस्सा नहीं करना चाहिए। बल्कि जमीन पर काम करना चाहिए। पीएम को मन की बात नहीं, बल्कि काम की बात करनी चाहिए।
सीएम ने प्रदेश की जनता से वादा करते हुए कहा कि अगर वे सरकार में आते है तो किसानों के लिए बिजली सस्ती की जाएगी और पुलिस का आधुनिकीकरण किया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत गुस्सा होना अच्छी बात नहीं है, इससे पता चलता है कि उनके (बीजेपी) पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही है।
मोदी सरकार पर राहुल का हमला
मोदी सरकार यूपी के विकास में बिलकुल फेल है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तो बस गूगल सर्च करते हैं और लोगों को लाइन में खड़ा करते हैं। हर किसी के बाथरूम में जाकर झांकते हैं। पीेएम बस लोगों को भटकाते हैं। अगर उनको ये सब करना है तो शाम को करें। दिन में पीएम का काम करें।