
साप्ताहिक मैग्जीन इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कमल हासन ने तमिलनाडु की राजनीति के मौजूदा हालात पर पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए।
Q-आप तमिलनाडु के लोगों से साफ कह रहे हैं कि ओ. पन्नीरसेल्वम नाकाबिल नहीं हैं और उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए। अगर वे काबिलियत साबित नहीं कर पाते हैं, तो लोग उन्हें बाहर कर सकते हैं। क्या शशिकला को भी अपनी मंशा तमिलनाडु के लोगों पर थोपने की बजाय उनकी मंशा का सम्मान करना चाहिए?
A- बिल्कुल, यहां तक कि मैं भी नहीं कर सकता। मैं क्या सोचता हूं यह बता सकता हूं, लेकिन—लेकिन इसे किसी पर थोप नहीं सकता। मैं गलत साबित हो सकता हूं, लेकिन अब मुझे बोलना ही होगा।
Q- क्या आप मानते हैं कि पॉलिटिकल क्लास तमिलनाडु के लोगों के लिए मददगार नहीं हो रहा है। उन्हें लोगों के अरमानों को समझने की जरूरत है?
A- तमिलनाडु के लोगों को राजनेताओं की ओर से 60 साल से बेस्ट सर्विस नहीं मिली। शुरू के 10 साल शानदार थे, लेकिन कांग्रेस..कामराज जी, राजा जी.. वे सभी बेपरवाह रहे। फिर द्रविडियन पार्टियां आईं। उन्होंने भी वादे पूरे नहीं किए।
Q- मैं आपमें एक पॉलिटीशियन को देखता हूं। आप कहते हैं कि जब तक आपकी उंगली पर वे काली स्याही लगाते हैं, तभी तक आप राजनीति करते हैं लेकिन इस गुस्से और फ्रस्ट्रेशन में मैं देख रहा हूं कि अगर आप चाहें तो कोई है जो राजनीति में आ सकता है? फिल्मस्टार से पॉलिटीशियन बनने वाले एमजीआर, एनटीआर की लिस्ट में कमल हासन का नाम भी जुड़ जाने दीजिए।
A- मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता। अगर आप इबादतों में भरोसा रखते हैं तो करें, मैं नहीं आता..मैं और मेरे आदमी बहुत गुस्से में हैं, हम राजनीति में आए तो बंदूक लेकर ही आएंगे। हम ये नहीं चाहते। यह एक देश है, जिसने शांति और अहिंसा की परंपरा को बरकरार रखा है। प्लीज इसे न बदलें। ये देखने के लिए शायद मैं न रहूं। मैं यह देखने के लिए जिंदा नहीं रहना चाहता लेकिन लोगों को खुद से दूर न करें, इंकलाब हो जाएगा।
गुरुवार को आए थे पन्नीरसेल्वम के सपोर्ट में
बता दें कि तमिलनाडु में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक्टर कमल हासन ने गुरुवार को ओ. पन्नीरसेल्वम का खुलकर सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा था कि अब तक मुझे सीएम में कोई कमजोरी नजर नहीं आई। वे उम्मीदों पर खरे उतरे हैं, उन्हें कुछ वक्त और देना चाहिए।
- हासन ने कहा था कि शशिकला सीएम पोस्ट के काबिल नहीं।
आर. माधवन से की थी अपील
कमल हासन ने तमिल स्टार आर. माधवन से भी तमिलनाडु के राजनीतिक संकट पर चर्चा करने की अपील की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, '' प्लीज तमिलनाडु के संकट पर बोलें। हमारी आवाज बहुत मायने रखती है, वह खराब राजनीति के लिए नहीं होती, आप असहमत भी हो सकते हैं। लेकिन अपनी आवाज बुलंद करें। इसके बाद माधवन ने राज्य को सही दिशा में ले जाने के सुझाव वाले कई ट्वीट किए। एक में लिखा- ''सर, हमने हमेशा तमिलनाडु को बेहतर बनाने के लिए डिस्कशन किया है।
तमिलनाडु में अब तक क्या हुआ?
शशिकला को सीएम की कुर्सी पर बैठाने के लिए रविवार को इस्तीफा देने वाले पन्नीरसेल्वम मंगलवार को बागी हो गए। रात करीब 9 बजे वह मरीना बीच स्थित जयललिता मेमोरियल पहुंचे और करीब 40 मिनट तक ध्यान मुद्रा में बैठे रहे। इसके बाद उन्होंने कहा था कि इस्तीफे के लिए उन्हें मजबूर किया गया। अगर जनता और पार्टी चाहे तो इस्तीफा वापस ले सकता हूं। बाद में शशिकला ने उन्हें के ट्रेजरर की पोस्ट से हटा दिया और पार्टी से भी सस्पेंड कर दिया। जनरल सेक्रेटरी शशिकला का आरोप है कि पन्नीरसेल्वम की बगावत के पीछे डीएमके नेता स्टालिन का हाथ है।
इस बीच, फूट के डर से बुधवार को शशिकला के 130 समर्थक विधायकों को एक होटल में साथ रखा गया। शुक्रवार को मीडिया में खबरें आईं कि गवर्नर सी. विद्यासागर राव ने राज्य के हालात की रिपोर्ट प्रेसिडेंट को भेजी है। हालांकि, बाद में गवर्नर हाउस ने ऐसी कोई रिपोर्ट भेजने से इनकार किया है।