रजनीकांत के सहारे तमिलनाडु पर कब्जा जमाना चाहती है BJP

नई दिल्ली। साउथ इंडिया के महानायक RAJINIKANTH इन दिनों राजनीति के काफी नजदीक आ गए हैं। वो JAYALALITHA की मृत्यु के बाद बन रहे हालातों से नाराज हैं। SHASHI KALAN एवं PANNEERSELVAM आपस में ही झगड़ रहे हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस आग में पर्याप्त घी डालकर हवा दे रहा है। तमिलनाडु में भाजपा की मौजूदगी शून्य के समान है। इस बहाने भाजपा तमिलनाडु पर कब्जा जमाना चाहती है। RSS के विचारक एस गुरुमूर्ति लगातार रजनीकांत के संपर्क में हैं। 

मीडिया सूत्रों की मानें तो रजनीकांत तमिलनाडु में मौजूदा राजनीतिक स्थिति से काफी नाखुश हैं और यही वजह है कि उनके राजनीति में आने को लेकर कयास तेज हो गए हैं। एस गुरुमूर्ति बीजेपी और रजनीकांत को एक मंच पर लाने के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। बकौल गुरुमूर्ति, तमिलनाडु में रजनीकांत को हर उम्र के लोग चाहते हैं ऐसे में अगर वो राजनीति में आए तो उन्हें लोगों का साथ मिलेगा।

रजनीकांत भी नहीं चाहते शशिकला CM बने 
कई लोगों का मानना है कि तमिलनाडु में मौजूदा राजनीतिक स्थिति से रजनीकांत काफी नाखुश हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु के बाद आए खालीपन से जोड़कर भी देख रहे हैं, जिनका पिछले साल कई महीनों तक अस्पताल में रहने के बाद उनका निधन हो गया था। AIADMK के वीके शशिकला को मुख्यमंत्री के पद के लिए चुने जाने के बाद रजनीकांत के फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें मैसेज भेजे हैं। इनमें उन्होंने 'थलाइवा' से उन्हें इस स्थिति से बचाने के लिए कहा है, जिसमें ये भी लिखा गया है कि शशिकला को सीएम नहीं बनना चाहिए।

अमिताभ ने कहा: बच के रहने रे बाबा
वहीं मीडिया सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने रजनीकांत को सलाह दी है कि वे राजनीतिक में न आएं। अमिताभ बच्चन ने भी 1980 के दशक में राजनीति में की थी।साल 1984 में अमिताभ बच्चन ने यूपी के इलाहाबाद से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता था। अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने कई मशहूर हिंदी फिल्मों जैसे हम, गिरफ्तार और अंधा कानून में साथ काम किया था।

फायदा उठाने के मूड में भाजपा
गौरतलब है कि बीजेपी की तमिलनाडु में पैठ न के बरारबर है। ऐसे में वो राज्य में अपनी जगह बनाने के लिए रजनीकांत को राजनीति से जुड़ने के लिए मनाने में लगी हुई है। पार्टी सूत्रों की मानें तो जयललिता के निधन के बाद बीजेपी की इस कोशिश में तेजी आ गई है। हालांकि साल लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भी रजनीकांत ने राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल होने से परहेज किया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!