हाई प्रोफाइल SEX RACKET में पकड़ा गया आरोपी भी BJP का कार्यकर्ता, विश्वास सारंग समर्थक

भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी ने दावा किया है कि बीते रोज निशातपुरा भोपाल में संचालित सेक्स रैकेट में पकड़े गए 14 में से एक आरोपी भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है एवं मंत्री विश्वास सारंग का नजदीकी है। कांग्रेस ने आरोपी का फोटो भी जारी किया है। 

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने शुक्रवार को निशातपुरा थानांतर्गत त्रिवेणी हाइट्स के पीछे, भ्प्ळ डुप्लेक्स नंबर 55, करोंद रोड, भोपाल में उजागर हुए ‘‘हाई प्रोफाइल अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट’’ के बाद अनैतिक देह व्यापर निवारण अधिनियम के तहत 5 महिलाओं सहित 14 गिरफ्तार परुषों में क्र. 11 पर दर्ज आरोपी विक्की ठाकुर पिता भगवतसिंह ठाकुर, निवासी-84 गैस राहत कॉलोनी को राज्यमंत्री श्री विश्वास सारंग का नजदीकी बताया है।

श्री मिश्रा ने इन सब परिस्थितियों के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा के प्रदेशाध्याक्ष श्री नंदकुमारसिंह चौहान से पूछा है कि आखिरकार उनकी सरकार व पार्टी में यह क्या हो रहा है ? मुख्यमंत्री का परिवार नर्मदा से अवैध रेत उत्खनन, प्रदेशाध्यक्ष के पुत्र कटनी हवाला प्रकरण, दो मंत्री नोटबंदी के बाद अपने नियंत्रण वाली बैंकों में कालाधन जमा करने, एक राज्यमंत्री कटनी में हुए करीब 2200 करोड़ रूपये के हवाला मामले में उछलकर सामने आएं गए हैं, तो पार्टी से जुड़े अन्य लोग आईएसआई जासूसी कांड में अब बचा था देह व्यापर तो उसमें भी विक्की ठाकुर ने शिरकत कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्मवाद को चुनौती दे डाली है। इन स्थितियों को लेकर मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सरकार व पार्टी के वास्तविक चाल, चरित्र और चेहरे को स्पष्ट करें, कि क्या यही उनकी ‘‘पार्टी विद-ए-डिफरेंस’’ की परिभाषा है? 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!