नई दिल्ली। स्कूल के दिनों में बच्चे मसखरी के लिए एक दूसरे का नाम रखा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूपी चुनाव में भी यही कर रहे हैं। आज उन्होंने बीएसपी का नया नाम रख दिया है। उन्होंने बताया बीएसपी का नया नाम है, बहनजी संपत्ति पार्टी।
झांसी के पास उरई में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यूपी में सबसे बुरा हाल बुंदेलखंड का हुआ है। सपा और बसपा एक दूसरे के जानी-दुश्मन हैं, लेकिन नोटबंदी के मुद्दे पर एक साथ थे। बीजेपी वादा करती है कि बुंदेलखंड की आवाज को सुना जाएगा। नोटबंदी के बाद सपा, बसपा, कांग्रेस सभी एक साथ हो गए। मोदी बोले कि बहनजी ने कहा कि फैसले को लेकर पूरी तैयारी नहीं की थी, क्या सरकार ने तैयारी नहीं की थी या आपने नहीं की थी। मोदी बोले कि बहनजी की पार्टी ने नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा पैसा जमा किया बीएसपी का नया नाम है, बहनजी संपत्ति पार्टी। बता दें कि इन दिनों मायावती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बहुत तीखे हमले कर रहीं हैं। शायद मोदी ने इसलिए उनका मजाक उड़ाया।
मोदी की नींद हराम हो जाएगी
यूपी के इलाहाबाद के सोरांव में मेवालाल इंटर कॉलेज में आयोजित मायावती की रैली में भारी भीड़ देख कर उत्साहित मायावती ने कहा कि यह भीड़ देखकर मोदी की भी नींद हराम हो जायेगी। मोदी कहते हैं उनकी रैली में जगह कम पड़ जाती है। मायावती ने कहा कि पीएम मोदी यहां की रैली देखेंगे तो उनकी जुमलेबाजी खत्म हो जायेगी। मोदी को हैलीकॉप्टर घुमाकर यहां लाखों लाख की उमड़ी भीड़ को देखना चाहिये।