नई दिल्ली। ट्वीटर की मदद से हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल यूं तो राजनीति से दूर ही रहते हैं और खुद को सुषमा का पति नहीं केवल स्वराज कौशल ही बताते हैं परंतु इन दिनों वो ट्वीटर पर काफी सक्रिय हो गए हैं। उनकी हाजिर जवाबी भी अब सुर्खियां बनने लगी है। आइए देखते हैं, क्या कर रहे हैं मिस्टर स्वराज आजकल ट्वीटर पर।
आप सुषमा स्वराज को फॉलो क्यों नहीं करते ?
सुषमा स्वराज के ट्विटर पर सात मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं लेकिन उनके पति स्वराज कौशल उन्हें टि्वटर पर फॉलो नहीं करते हैं। इस बारे में जब कौशल से एक टि्वटर यूजर ने जब सवाल किया तो उन्होनें ऐसा जवाब दिया कि वो वायरल हो रहा है। अंकू त्यागी नाम के टि्वटर यूजर ने स्वराज कौशल से पूछा कि आप सुषमा स्वराज को टि्वटर पर फॉलो क्यों नहीं करते हैं? इस पर स्वराज कौशल ने जवाब दिया, 'क्योंकि मैं लीबिया या यमन में नहीं फंसा हुआ हूं।'
यह कॉमेडी पिछले 42 साल से चल रही है
लेकिन कौशल स्वराज यहीं नहीं रुके। उन्होने कुछ और मजेदार जवाब भी दिए। एक यूजर ने उनसे पूछा कि आपके और सुषमा स्वराज के पास गजब का सेन्स ऑफ ह्यूमर है। आप दोनों लोग खूब मजाक करते होंगे? इस पर जवाब मिला, 'यह कॉमेडी पिछले 42 साल से चल रही है।'
यदि सुषमा ट्वीट नहीं कर रहीं मतलब सब ठीक है
लक्ष्यनाम के ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा कि सुषमा स्वराज मैम आज टि्वटर पर सक्रिय नहीं हैं, सब ठीक तो है ना? इस ट्वीट पर स्वराज ने जवाब दिया कि अगर वो ट्वीट नहीं कर रही हैं तो इसका यही मतलब है कि सब ठीक है। सुषमा स्वराज के पति राजनीति की चकाचौंध से दूर ही रहते हैं लेकिन आजकल ट्विटर पर उनकी हाजिरजवाबी की काफी चर्चा है।