यूपी चुनाव: जिलाधिकारी ने परमिशन नहीं दी या योगी ने हेलीकॉप्टर नहीं उतारा

हापुड़। गढ़मुक्तेशवर विधानसभा में अजीब सी स्थिति बन गई है। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने आए भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 15 मिनट तक सभास्थल के आसमान पर उड़ता रहा फिर मेरठ की ओर चला गया। भाजपा ने आरोप लगाया है कि सपा सरकार के इशारे पर जिलाधिकारी ने हेलीकॉप्टर को लेंड करने की परमिशन नहीं दी जबकि उपजिलाधिकारी का कहना है कि परमिशन दे दी गई थी। सवाल यह है कि यदि परमिशन दे दी गई थी तो क्या योगी ने ही हेलीकॉप्टर नीचे नहीं उतारा। क्या पर्दे के पीछे भी कुछ पक रहा है। 

रामनरेश रावत ने कहा कि योगी से सपा सरकार डर गई है, इसलिए आज जब गढ़मुक्तेशवर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने योगी का हेलिकॉप्टर पहुंचा, तो उसे उतरने की अनुमति नहीं दी गई। हेलिकॉप्टर 15 मिनट तक आसमान में चक्कर काटता रहा और फिर वापस चला गया। चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे सांसद योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर 15 मिनट तक कार्यक्रम स्थल के ऊपर उडता रहा और फिर वापस लौट गया।

योगी का हेलिकॉप्टर यहां से मेरठ निकल गया। भाजपा नेताओं ने प्रशासन पर योगी के हेलिकॉप्टर को उतरने नहीं देने का आरोप लगाया, वहीं उपजिलाधिकारी राज नारायण पांडे ने कहा कि कार्यक्रम और हेलिकॉप्टर की परमिशन दे दी गई थी। प्रशासन की ओर से कोई चूक नही है। सारे आरोप गलत हैं।

वहीं सांसद योगी आदित्यनाथ ने अपने मोबाईल फोन से जनता को सम्बोधित किया। हालांकि योगी के हेलिकॉप्टर के नहीं उतरने को लेकर जनता खासी नाराज दिखी। भाजपा प्रत्याशी कमल सिंह मलिक के चेहरे पर भी मासूसी साफ नजर आ रही थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!