
अभी यह व्यवस्था सीबीएसई से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में चल रही है। सरकारी स्कूलों भी यही व्यवस्था लागू करने की तैयारी विभाग कर रहा है। लोक शिक्षण आयुक्त ने यह प्रस्ताव भेजा है, जिस पर एक-दो दिन में विभाग फैसला ले सकता है।
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अप्रैल में सरकारी स्कूल खोलने से निजी स्कूलों में जल्दी एडमिशन लेने वाले छात्र सरकारी स्कूलों का रुख करेंगे। फिलहाल सरकारी स्कूलों में मार्च-अप्रैल में परीक्षा होती है और जुलाई में नया शिक्षण सत्र शुरू होता है। मप्र की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च को खत्म हो रही हैं। वहीं पहली से नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षा भी 15 अप्रैल से पहले खत्म हो जाएंगी।
इनका कहना है
हम अप्रैल से कक्षाएं शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। एक-दो दिन में फैसला कर लेंगे।
दीप्ति गौड़ मुकर्जी, सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग