नई दिल्ली। तमिलनाडु में एआईएडीएमके की महासचिव रही शशिकला कालाधन जुटाने के मामले में दोषी पाई गई है। वो प्रमाणित अपराधी है। जेल में सजा भोग रही है, लेकिन जेल में उसे टेलीफोन की सुविधा दे दी गई। उसने नए सीएम पलानीस्वामी को फोन करके बधाई दी। फिर मंत्रियों को निर्देश भी दिए। सवाल यह है कि क्या अब वो जेल से सरकार चलाएगी। जबकि भारत में कैदियों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। अब सवाल यह भी है कि क्या जेल में शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
बेंगलुरु जेल में बंद एआईएडीएमके की महासचिव वीके शशिकला तमिलनाडु विधानसभा की कार्यवाही जेल के स्पेशल रूम में बैठकर टीवी पर देखी। जब शशिकला के करीबी ई पलानीस्वामी ने सदन में बहुमत हासिल कर लिया तो उन्होंने खुशी जाहिर की। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शशिकला ने फोन पर पलानीस्वामी को बधाई भी दी। इसके साथ ही उन्होंने कैबिनेट सदस्यों के साथ चर्चा की और उन्हें कुछ निर्देश भी दिए।
शशिकला को जिस कोठरी में रखा गया है, उसमें टीवी नहीं है। ऐसे में उन्होंने जेल प्रशासन से अपील की थी कि उन्हें दूसरे रूम में जाकर टीवी देखने दिया जाए। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, ‘गुरुवार रात को शशिकला ने जेल के सीनियर अधिकारियों से अपील की थी कि उन्हें दूसरे कमरे में टीवी देखने की अनुमति दी जाए, ताकि वह सदन की कार्यवाही देख सकें। पलानीस्वामी के बहुमत हासिल करने के बाद शशिकला खुश दिख रही थीं। उसके बाद वह अपने रूम में गई और फ्रेश हुईं।