प्रमोशन में आरक्षण: गुस्साए सपाक्स कर्मचारी रैली निकालेंगे

भोपाल। औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई गोविन्दपुरा मे आज आईटीआई में पदस्थ सामान्य जाति पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक अधिकारियों कर्मचारियों की सभा हुई। सभा को डा0 शैलेन्द्र व्यास, अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रतिभा बचाओ संगठन, लक्ष्मीनारायण शर्मा, महामंत्री, सामान्य जाति, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा (सपाक्स) अजय जैन, संरक्षक सपाक्स ने संबोधित कर सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति की निन्दा की। 

डा. शेलेन्द्र व्यास ने कहा कि सरकार और अजाक्स की रणनीति जानबूझ कर प्रकरण को उलछाये रखने की है जिसके चलते अनेक कर्मचारी बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो रहे है। लक्ष्मीनारायण शर्मा ने कहा कि अब प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी को जन आंदोलन कर अपनी शक्ति का परिचय देना चाहिये ताकि प्रदेश की सरकार समान्य और अजाक्स वर्ग के अधिकारी ओर कर्मचारियों के बीच भेदभाव करना छोड़े। 

अजय जैन ने कहा कि सरकार प्रकरण में वकीलों पर भारी भरकम राशि खर्च कर रह ही जो मध्यप्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का अपव्यय है। सरकार एक गलत जंग में गरीब जनता का पैसा पानी की तरह बहा रही है। सभा में यह भी निणर्य लिया गया कि शीघ्र ही भोपाल में अधिकारी कर्मचारियों की एक बड़ी रैली आयोजित की जायेगी। सभा का संचालक वरिष्ठ नेता प्रकाश विश्वकर्मा ने किया तथा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का अभार एस.बी. शर्मा ने व्यक्त किया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!