भोपाल। छिंदवाड़ा के हर्रई से भोपाल पढ़ने आई 19 वर्षीय बेटी की तलाश में एक पिता ढाई महीने से भटक रहा है। छात्रा ने घर से भागकर एक युवक से शादी कर ली थी। प्रेमी तो मिल गया, लेकिन बेटी की कोई खबर नहीं मिल पा रही है। अखबारों में उदयन के बारे में पढ़ने के बाद घबराए पिता ने प्रेमी पर बेटी की हत्या की आशंका जताई है। वह हर्रई से लेकर भोपाल पुलिस तक में शिकायत कर चुका है।
गांधी चौक हर्रई, छिंदवाड़ा निवासी अनिल नेमा पिता रामप्रसाद नेमा की 19 वर्षीय बेटी भारती नेमा जुलाई 2016 में भोपाल आई थी। वह यहां पंचशील नगर में ममेरे भाई दीपक के साथ रह रही थी। उसने यूनिक कॉलेज में बी. कॉम प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया था।
30 नवंबर को दीपक ने भारती के घर से गायब होने की सूचना उन्हें दी थी। करीब 9 दिन बाद हर्रई के ही राजकुमार डेहरिया (24) ने उन्हें फोन पर बताया कि उसने भारती से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। उससे झगड़ा हुआ तो वह घर छोड़कर चली गई। अब उससे बात नहीं हो रही। अनिल ने राजकुमार पर भारती की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने की आशंका जताई है।
टीटी नगर थाने में शिकायत
राजकुमार का फोन आने के बाद अनिल ने टीटी नगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने राजकुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया। अनिल ने बताया कि अब तक भारती का पता नहीं चल पाया है। उसका मोबाइल भी तभी से बंद है।
2 फरवरी को अपडेट की फोटो
अनिल ने आरोप लगाया कि 2 फरवरी को राजकुमार ने उनकी बेटी की फोटो फेसबुक पर अपडेट की थी। उन्होंने पूछा तो उसने कहा भारती उसकी पत्नी है। उसे नहीं पता कि वह कहां है। उन्होंने हर्रई एसपी से भी शिकायत की है, लेकिन अब तक भारती का पता नहीं चल पाया है।