
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमिर खान (44) रोशनपुरा में रहते हैं। शनिवार सुबह वे अपनी कार से अवधपुरी जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह व्यापमं चौराहे के पास पहुंचे, तभी बंसल कॉलेज की बस ने कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क किनारे स्थित डिवाइडर में घुस गई। इस हादसे में चौराहे पर लगा ट्रैफिक सिग्नल भी टूटकर नीचे गिर गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया।