BJP के स्वयंभू नेताओं के नाम सरसंघचालक मोहन भागवत का संदेश

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने तथाकथित देशभक्तों पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि किसी को भी दूसरे व्यक्ति की देशभक्ति नापने का अधिकार नहीं है। मोहन भागवत एक किताब के विमोचन के मौके पर आज शनिवार को बोल रहे थे। मोहन भागवत का इशारा भाजपा के उन नेताओं पर था जो राष्ट्रभक्ति का सर्टिफिकेट देने के स्वयंभू ठेकेदार बन गए हैं।

भागवत का यह बयान उस विवादित भाषण के बाद आया है, जिसमें आरएसएस प्रमुख ने बैतुल में विराट हिंदू सम्मेलन में कहा था कि भारत में पैदा हुआ हर एक शख्स हिंदू है। संघ प्रमुख भागवत ने हिंदू सम्मेलन में हिंदुस्तान और हिंदू की व्याख्या की थी। भागवत ने कहा था कि जैसे इंग्लैड में इंग्लिश लोग रहते हैं, अमेरिका में अमेरिकी लोग और जर्मनी में जर्मन लोग रहते हैं, ठीक उसी तरह हिंदुस्तान में हिंदू रहते हैं। 

हिंदुस्तान के लोग भारत माता को अपनी मां मानकर उसकी भक्ति करते हैं। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा भारत माता की आरती करने पर आश्चर्य नहीं होना चाहिए, क्योंकि वे हिंदू हैं इसलिए वह तो भारत माता की आरती करेगा ही, क्योंकि इबादत से वे मुसलमान हो गए, मगर राष्ट्रीयता से तो हिंदू हैं। RSS | MOHAN BHAGVAT | BJP | LEADERS | MASSAGE | POLITICAL | DISPUTE | 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !