
31 जनवरी 17 दोपहर करीब तीन बजे बैंक अफसरों को सूचना मिली कि एमपी नगर जोन-वन स्थित एसबीआई के एटीएम में एक एक्सट्रा CCTV कैमरा लगा हुआ है। अफसरों की टीम मिलन रेस्तरां के पास स्थित एटीएम पर पहुंची। देखा बूथ में एक प्राइवेट सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। टीम ने फौरन कैमरा निकाला और उसे लेकर एमपी नगर थाने पहुंचे। मामला सायबर अपराध से जुड़ा था, इसलिए एक सिपाही के साथ बैंक अफसरों को सायबर थाने भेजा गया। बैंक अफसरों ने कैमरा लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत की। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की तलाश के लिए एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले जा रहे हैं।
पुलिस का मानना है कि एटीएम मशीन रूम में प्राइवेट CCTV कैमरा लोगों के पासवर्ड चुराने के लिए इंस्टॉल किया गया होगा। यह बता पाना मुश्किल है कि अब तक कितने लोगों के पासवर्ड चोरी हो चुके होंगे। अत: सावधान, जब भी एटीएम मशीन में अपना पासवर्ड डालें, ऊपर दूसरे हाथ से उसे छिपाएं ताकि किसी भी कैमरे में वो किसी भी सूरत में रिकॉर्ड ना हो सके। आपका बैंक आपको ऐसा करने पर संदेह की नजर से नहीं देखेगा और आप साइबर जालसाजी का शिकार होने से बच जाएंगे।