मुंबई। बाहुबली- द बिगिनिंग की सफलता किसी से छिपी नहीं है। यह एक ऐसी फिल्म थी जो चुपके से आई और पूरे बाजार पर छा गई। कमाई के रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती गई। इतना ही नहीं बाहुबली पार्ट 2 के लिए मोटी कमाई के रास्ते भी छोड़ गई। बाहुबली- द बिगिनिंग के कारण ही बाहुबली- द कन्क्लूजन अपने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ कमा सकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाहुबली के कलाकारों को इससे क्या मिला। आप जानकर चौंक जाएंगे, यह नाम मात्र का है। बॉलीवुड के किसी बी ग्रेड कलाकार के बराबर या उससे भी कम।
यह राज़ फ़िल्म के को-प्रोड्यूसर शोबु यरलगड्डा ने खोला है। एक कार्यक्रम में शोबु ने कहा कि फ़िल्म का जो बजट है, उसके मुक़ाबले कलाकारों को कुछ भी नहीं मिला है। बजट का बड़ा हिस्सा इसकी मेकिंग पर खर्च हुआ है। मुझे ख़ुशी है कि पैसा फ़िजूल नहीं गया।
शोबु ने फ़िल्म का बजट भी बताया। उनके मुताबिक़ फ़िल्म की दोनों फ्रेंचाइजी पर लगभग 450 करोड़ का खर्च आया है। कई लोगों ने सोचा कि इतना पैसा खर्च करना बेवकूफ़ी है। शोबु बताते हैं कि ये बातें सुनकर उनके ज़हन में भी ये बात आती थी कि क्या वो सही काम कर रहे हैं। रिलीज़ से पहले तक अंदाज़ा नहीं था कि इस तरह के रिटर्न्स मिलेंगे।
आपको बता दें कि बाहुबली- द कन्क्लूजन की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है और फ़िल्म इसी साल 28 अप्रैल को रिलीज़ होने के लिए स्लेटिड है। बाहुबली- द बिगिनिंग 2015 में रिलीज़ हुई थी और फ़िल्म ने दुनियाभर में क़रीब 586 करोड़ का कलेक्शन किया था। बाहुबली- द कन्क्लूजन अपने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है।