
दिल्ली में शुक्रवार की शाम से हवाओं की गति में तेजी आ गई थी जिससे ठंडक भी बढ़ गई थी। रात के अंतिम पहर में आखिरकार बारिश शुरू हो गई। पहले हल्की बौछारें पड़ीं और कुछ देर बाद ही बारिश तेज हो गई। सुबह आसमान में बादल जमे हुए हैं और बीच-बीच में हल्की बौछारों का क्रम जारी है।
वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है। इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई। हिमाचल के शिमला, धर्मशाला सहित कई जगहों पर भारी बर्फबारी हुई है। इसके चलते शिमला, कुफरी, नरकंडा, मशोब्रा में रास्ते बंद हो गए हैं। कई इलाकों में बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई है। वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी बर्फबारी हुई और लोग इसका लुत्फ उठाते देखे गए।