
फिल्म प्रोड्यूसर खालिद किदवई के मुताबिक गुरूवार को ओमपुरी उनके साथ थे। वे नंदिता (पत्नी) के घर गए। यहां वो बेटे ईशान से मिलने आए थे। नंदिता से उनकी काफी बहस हुई। नीचे उतरकर उन्होंने ईशान को फोन किया, लेकिन वो किसी पार्टी में था। फिर वो गाड़ी में ही उसका इंतजार करने लगे। इस बीच उन्होंने ड्रिंक भी लिया।
इसके बाद वो मुझे लेकर मनोज पाहवा (एक्टर) के घर भी गए थे। वहां भी उनकी किसी से पैसों को लेकर बहस हुई। चूंकि मैं बाहर था, इसलिए ये नहीं पता कि बहस किससे हुई। बाहर आए तो काफी भावुक थे। इसके बाद मैंने उन्हें घर छोड़ा। रास्ते में मैंने देखा तो उनका पर्स मेरी कार में गिर गया था। पर्स देने के लिए सुबह उनके ड्राइवर (मिश्रा) को फोन किया तो उसने बताया कि वो दरवाजा नहीं खोल रहे है।
पत्नी ने खालिद और ड्राइवर पर लगाए आरोप
सूत्रों के मुताबिक, नंदिता ने पुरी की मौत के लिए खालिद और ड्राइवर मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने खालिद से शुक्रवार रात ओशिवारा थाने में करीब दो घंटे पूछताछ की। ड्राइवर से भी पूछताछ की जाएगी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या?
सूत्रों के मुताबिक, पुरी के सिर के ऊपरी हिस्से में डेढ़ इंच का गड्ढा मिला है। सिर में कई जगह ब्लड क्लॉटिंग है। किचन के पास जहां उनकी न्यूड बॉडी थी, वहां काफी गंदगी भी मिली है।
पुलिस ने क्या कहा?
ओशिवारा थाने के सीनियर इंस्पेक्टर सुभाष खानविलकर के मुताबिक, "हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। पुरी जिस बिल्डिंग में रहते थे, वहां का विजिटर्स रजिस्टर और सीसीटीवी जब्त किए गए हैं। मौके का पंचनामा बनाया गया है। आखिरी 24 घंटे में जिन लोगों से मिले, उन सभी से पूछताछ की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जल्द ही पुरी की पत्नी नंदिता, बेटा ईशान और एक्टर मनोज पाहवा से पूछताछ करेगी।
गुरुवार को शूटिंग कर लौटे थे
उनके पड़ोसियों के मुताबिक, ओम गुरुवार शाम एक फिल्म की शूटिंग खत्म कर घर लौटे थे। शुक्रवार सुबह उनके ड्राइवर ने घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खोले जाने पर ड्राइवर ने ही स्थानीय ओशिवारा पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में शबाना आजमी, सुशांत सिंह और अशोक पंडित मौजूद थे।