HONDA की चमत्कारी BIKE, नौसिखिए भी चला सकते हैं

AUTO NEWS | होंडा ने टेक्नोलॉजी में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए SELF BALANCING BIKE का शोकेस किया है। लास वेगास में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में होंडा ने राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी वाली बाइक दिखाई जो बिना राइडर की मदद के खुद ब खुद अपना बैलेंस बना लेती है। इस बाइक का फोर्क दोनों व्हील बेस को बड़ा देता है जिससे बाइक ऑटोमैटिक बैलेंस होती है। 

आपने मालिक के पीछे-पीछे चलते किसी पालतू कुत्ते को देखा ही होगा, ठीक उसी तरह इस बाइक पर राइडर न भी बैठा हो और राइडर उसे अपने पीछे चलने की कमांड दे तो बाइक बिना राइडर के ही खुद कमांड देने वाले के पीछे चलने लगती है। 

आजतक सेल्फ ड्राइविंग कारें ही मार्केट में उपलब्ध थीं, लेकिन होंडा ने इस सेल्फ राइडिंग बाइक को शोकेस में लाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। होंडा ने इसके प्रोडक्शन और लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कयास लगने शुरू हो गए हैं और माना जा रहा है कि होंडा NC750 के नाम से लॉन्च इस सेल्फ राइडिंग बाइक को जल्द ही मार्केट में ला सकता है। इतना ही नहीं, होंडा इस टेक्नोलॉजी को अर्बन फोकस्ड स्कूटर्स और मोटरबाइक्स में भी यूज कर सकता है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !