
ORIGINAL BHIM APP DOWNLOAD करने यहां क्लिक करें
BHIM APP BY MODI GOVT DOWNLOAD करने यहां क्लिक करें
प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टॉल वाला बटन दबाए।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारी उद्यमी से संवाद कार्यक्रम में भाजपा समर्थक व्यापारियों व उद्यमियों ने भी नोटबंदी से उद्योग व व्यापार के बुरी तरह से प्रभावित होने का मामला खुलकर उठाया। मुजफ्फरनगर में व्यापारी उद्यमी संवाद कार्यक्रम में करीब ढाई घंटे देरी से पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के आने से पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के सामने भाजपा के समर्थक व्यापारियों ने ही खुलकर नोटबंदी से व्यापार और उद्योग पर पड़े प्रभाव को बताया। कहा कि बाजार से खरीददार गायब है।
ORIGINAL BHIM APP DOWNLOAD करने यहां क्लिक करें
BHIM APP BY MODI GOVT DOWNLOAD करने यहां क्लिक करें
प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टॉल वाला बटन दबाए।
गुड़मंडी और अनाज मंडी में माल बिक जाता है तो पेमेंट की समस्या आ जाती है। किसान चेक से भुगतान लेने को तैयार नही हैं। ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2019 तक मोबाइल एप के जरिए 50 हजार गांवों तक केंद्र सरकार बिजली पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि इस व अगले हफ्ते बड़ी संख्या में 500 के नोट बैंकों में मिलेंगे। सरकार ने पहले 2000 के नोट को बड़ी संख्या में बैंकों में भेजा है। वैसे, डिजीटल लेनदेने से काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में अब तक भी बिजलीघरों में कोयले की कमी नहीं आई है।
यूपी की सरकार केंद्र से बिजली नहीं खरीदती है। जिस कारण यहां के गांव तो क्या शहरों की भी हालत खस्ता है। चौबीस घंटे बिजली देने का वादा पूरा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि टैक्स चुकाकर माल बेचोगे तो न इनकम टैक्स का इंस्पेक्टर तंग करने आएगा और न ही वैट का। दामन साफ रखोगे तो कोई परेशान नहीं करेगा। नोटबंदी से अभी भले ही व्यापारियों और जनता को थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन आगे फायदा देश को मिलेगा।