आजाद अध्यापक संघ ने प्रांतीय कार्यकारिणी से मांगी HELP

SIDHI NEWS | आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारियों की स्थानीय समस्याओं को लेकर आवश्यक बैठक मझौली के परिसिली विश्रामगृह में जिलाध्यक्ष हरीश मिश्र की अध्यक्षता, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी, प्रान्त सचिव शिवकरण सिंह की विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष हरीश मिश्र द्वारा ब्लाक एवं जिला स्तरीय शिकायत प्रकोष्ठ का गठन, क्रमोन्नति आदेश जारी कराने,  लंबित शैक्षणिक योग्यता विस्तार की अनुमति, पदोन्नति की कार्यवाही प्रारंभ कराने,  प्रत्येक माह ब्लाक स्तर पर सीईओ बीईओ के साथ तथा जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी तथा सीईओ जिला पंचायत के साथ अध्यापकीय समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिले में अध्यापक संवर्ग के हितों के साथ कोई समझौता न करने की बात  जिलाध्यक्ष हरीश मिश्र ने दृढता के साथ कही।

प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित कर कहा कि परीक्षाओं के नजदीक मद्देनजर यह समय आंदोलन का नहीं अपितु छात्र ,समाज और देश हित में अपने -अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर छात्रों की परीक्षाओं की बेहतर तैयारी, और शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने का है । प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने यह भी कहा कि जिस तरह अपनी मांगों के लिए हम पूरे मन से आंदोलन करते हैं उसी तरह देशहित में अपने मूल पदों के जिम्मेदारियों का भी निष्ठा के साथ पालन करें। अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नोखेलाल तिवारी ने प्रांत स्तर पर सहयोग की अपेक्षा की जिसे प्रदेश उपाध्यक्ष ने शीघ्र ही प्रांत अध्यक्ष भरत जी से चर्चा उपरांत सहयोग करने वचन दिया। 

बैठक में जिला संरक्षक वीरेश सिंह, जिला संयोजक डाॅ राजेश पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष रामपुर नैकिन सूर्य नारायण सिंह, सुखधाम सिंह सीधी, ब्लाक प्रभारी मझौली महेश प्रजापति, विनय मिश्र मझौली,  माखन प्रजापति, संकुल अध्यक्ष राघवेंद्र राव,  रमेश विश्वकर्मा, फूलचंद्र सेन के अलावा कई पदाधिकारी और अध्यापक उपस्थित रहे । 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!