ये स्टार क्रिकेटर अब है पुलिस DSP

राजू जांगिड़/खेल डेस्क | भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे बहुत से सितारे हुए हैं जिन्हें ज़्यादा फेम तो नहीं मिली लेकिन टीम में अपने छोटे से कार्यकाल में ही उन्होने कुछ ऐसा कर दिखाया जो हमेशा के लिए इतिहास बन गया। ऐसा ही एक सितारा था जोगिंदर शर्मा जिसने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में खेले गए T-20 वर्ल्ड कप में गजब की बॉलिंग करा के भारत को पहला विश्वकप जिताया था। जी हाँ जोगिंदर शर्मा वही खिलाड़ी है, जिस पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 के टी20 विश्वकप के फाइनल में दाव चलते हुए गेंद थमाई थी।

आपको बता दें कि जोगिंदर ने वर्ष 2001 में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था लेकिन अब वे हरियाणा पुलिस में बतौर डीएसपी कार्यरत है। 2007 के बाद से जोगिंदर शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है ,लगभग साढ़े आठ साल बाद अब जोगिंदर पूरी तरह से पुलिस में अपनी ड्यूटी निभा रहे है और देश को अपनी सेवाएं दे रहे है।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब अंतिम ओवर में गेंदबाज जोगिंदर शर्मा को गेंद थमाई तो हर कोई हैरान था लेकिन जोगिंदर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से पाकिस्तान टीम को जीत के लिए जरूरी रन बनाने से रोकते हुए टीम को जीत दिलाकर फाइनल के हीरो बन गए थे।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस समय यह गेंदबाज क्या कर रहा है दरअसल 2011 में उनका घातक एक्सीडेंट हो गया था इसमें उनके सिर पर गहरी चोट लगी थी और डॉक्टरों ने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन जोगिंदर ने वापसी करते हुए मौत को हरा दिया आपको बता दें जोगिंदर शर्मा ने कप्तान धोनी पर बन रही फिल्म एमएस धोनी में भी छोटी सी भूमिका की है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!