BSP में अखिलेश यादव की सर्जिकल स्ट्राइक, 64 नेता हाईजैक

उपदेश अवस्थी/लखनऊ। यूपी चुनाव अब खुमार पर आने लगा है और अखिलेश यादव तो चमत्कार पर चमत्कार कर रहे हैं। पिताजी से पटखनी से शुरू किया खेल वो बंद करने का नाम ही नहीं ले रहे। सुबह ब्रेकफास्ट में आरएलडी को वाटरबॉटल की केप की तरह निकाल फेंका था। लंच में कांग्रेस से हाथ पौंछ लिए। डिनर आते आते बसपा में सर्जिकल स्ट्राइक कर डाली। 10-20 नहीं पूरे 64 दिग्गज नेता उठा लाए। इससे पहले बसपा उनके 1 दिग्गज अंबिका चौधरी को लिवा ले गई थी। 

बसपा के इस हमले का अखिलेश यादव ने दिन बदलने से पहले ही जवाब दे दिया। इसे चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती को अबतक का सबसे बड़ा झटका बताया जा रहा है। बसपा के एक पूर्व सांसद और एक पूर्व विधायक के अलावा 64 नेता बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में आज शामिल हो गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक सलेमपुर से बसपा के पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर, बीएसपी के पूर्व के विधायक विजय कुमार राम, तिलोई के तनवीर अहमद जायसी, गाजीपुर के ब्लॉक प्रमुख के साथ 64 बड़े नेता बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

इसके साथ ही कानपुर के कांग्रेस नेता फतेहबहादुर गिल ने भी सपा का दामन थाम लिया है। इसके अलावा यह भी खबर है कि बदायूं से 4 बार एमएलए रहे रामसेवक पटेल ने भी बसपा को छोड़ दिया है। कहा जा रहा कि वे बदायूं से टिकट न मिलने से नाराज थे। इसके बाद माना जा रहा है कि सपा से बसपा में कई और नेता शिवपाल खेमे के जा सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!