
औरंगाबाद में मानव श्रृंखला में खड़े सात स्कूली बच्चे बीमार हो गए। जानकारी के अनुसार यह घटना गोह थाना के मध्य विद्यालय डिहुरी की है। फिलहाल सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार, नालंदा में भी 15 बच्चे बीमार हो गए हैं। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताएं जा रहे हैं।
वहीं, गोपालगंज में मानव श्रृंखला में शामिल 4 स्कूली बच्चे बेहोश हो गए। जानकारी के अनुसार यह घटना नगर थाना के बंजारी चौक और हजियापुर चौक का है। सासाराम में भी एक बच्ची बेहोश हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे ठेले पर लादकर अस्पताल में भर्ती कराया।
वैशाली में मानव श्रृंखला में भाग लेने जा रही एक बच्ची की मौत हो गई है। वहीं मुफ्फरपुर में लाइन में खड़े 6 बच्चे और समस्तीपुर में 8 बच्चे बेहोश हो गए जबकि बेगूसराय में 25 बच्चे और दो महिलाएं बेहोश हो गईं।