
हनुमान जी की ये प्रतिमा शिमशा नदी से मिली है। ये नदी इस इलाके में सूख गई है, जहां से सात सौ साल पुरानी ये प्रतिमा मिली। बताया जा रहा है कि हनुमान जी की ये प्रतिमा 55 फीट ऊंची है। जानकारों का कहना है कि ये प्रतिमा जिस काल की है उसका उल्लेख इतिहास में मिलता है।