
उक्त मंदिर का निर्माण कार्य जिला प्रशासन की देखरेख में हो रहा है ऐसे में लंबे समय से भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त होना इस बात को साबित करता है कि निर्माण के दौरान काफी अनियमितताएं हुई है तथा इन्ही अनियमितताओं और कुप्रबंधन के कारण मंदिर की मूर्तियां और चबूतरा गिर गया है जो निन्दनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है और लाखों लोगों की भावनाओं को आहत करता है।
श्री सिंह ने इस घटना के दोषी अधिकारियो एवं इंजीनियर्स को तत्काल निलम्बित करने तथा निर्माण कार्य में हो रही अनियमिततओं और भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। श्री सिंह ने यह भी कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को छलती है और धार्मिक आस्था के महत्वपूर्ण केन्द्रों पर मंदिर की प्रबंध समिति में सम्मिलित होकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है।