
राजधानी भोपाल सोमवार सुबह से घने कोहरे के आगोश में थी। इस वजह से विजिलिबिटी काफी कम होने की वजह से एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट के पायलट को रनवे नजर नहीं आ रहा था। एयर इंडिया की फ्लाइट आसमान में चक्कर लगाती रही। पायलट काफी समय तक एटीसी से लैंडिग का सिग्नल मिलने का इंतजार करता रहा, जिसके बाद फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। आसमान साफ होने के बाद यहां से दूसरी फ्लाइट से सभी यात्रियों को भोपाल भेजा गया।
वहीं, खराब मौसम का असर जेट एयरवेज की मुंबई-भोपाल फ्लाइट पर भी पड़ा है. जेट एयरवेज की फ़्लाइट S2-4171 को रद्द कर दिया गया है. इस वजह से भोपाल एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और उत्तर भारत में बारिश का असर मध्य प्रदेश के मौसम पर नजर आ रहा है. राजधानी भोपाल के अलावा विदिशा, होशंगाबाद सहित कई जिलों में सुबह मौसम के मिजाज बिगड़े हुए है. बर्फीली हवाओं का असर आम जनजीवन पर नजर आ रहा है।