
यह दिल दहला देने वाला घटनाक्रम बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के मोरडोंगरी गांव का है। यहां सातवीं कक्षा का छात्र गोपाल नदी पर नहाने गया था। तभी वहां उसका सीनियर आ गया और उसने गोपाल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गोपाल के चीखने की आवाज़ सुनकर वहां नजदीक ही मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाई और 108 एम्बुलेंस को फोन किया।
घोड़ाडोंगरी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बैतूल रैफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। गोपाल के भाई ने बताया कि शनिवार के दिन गोपाल का अपने सीनियर से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।