गृहमंत्री का बेटा चला रहा है सेक्स रैकेट, जांच की जद में लिंगदोह

शिलॉन्ग। मेघालय के गृहमंत्री एचडीआर लिंगदोह के बेटे द्वारा संचालित एक गेस्ट हाउस मर्विलिन इन की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों को शक है कि यहां एक सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, जिसमें कई प्रभावशाली लोग शामिल हो सकते हैं। 

आपको बता दें कि तीन हफ्ते की तलाशी के बाद जनवरी 6 को निर्दलीय विधायक किटबोक डोरफांग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 16 दिसंबर को 14 वर्षीय एक नाबालिग द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया कि उसे शिलॉन्ग स्थित रिलबॉन्ग पॉश कॉलोनी के एक गेस्ट हाउस में ले जाया जाता था जहां उसे कई कस्टमर्स को खुश करना पड़ता था। लड़की ने आरोप लगाए हैं कि डोरफांग ने दो बार उसके साथ बलात्कार किया। एक बार बलात्कार शहर के मोतीनगर इलाके के एक गेस्ट हाउस में और दूसरा यहां से 12 किमी दूर उमियाम में किया गया। मर्विलन इन नाथिनल ऑसबर्ट रमबेई का है, जो लिंगदोह का बेटा है।

शिलॉन्ग के एसपी विवेक सैम के अनुसार, मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल 2 फरार हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक गेस्ट हाउस का कर्मचारी भी है। इसके साथ ही पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या गेस्ट हाउस का मालिक और मैनेजमेंट भी इसमें शामिल है या नहीं।

बाल अधिकार संरक्षण के मेघालय राज्य आयोग ने इस मामले में सिलसिलेवार शिकायतें दर्ज कराए हैं। आयोग की अध्यक्ष मीना खारखोंगगोर ने बताया कि जांच में कई अहम लोगों के नाम सामने आ सकते हैं और कई और लड़कियां इस सेक्स रैकेट की पीड़ित हो सकती हैं।

वहीं गेस्ट हाउस मर्विलिन इन के मालिक रमबाई ने ऐसे किसी सेक्स रैकेट की जानकारी होने से इन्कार किया है। 4 दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि मैनेजर ने बताया था कि पुलिस ने एक वेटर को पकड़ा है जो कथित तौर पर लड़की को यहां लाया था। वहीं उस वेटर के अलावा बाकी वेटर्स को उस लड़की के कमरे में होने की कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि इसके बाद से उनकी कोई टिप्पणी नहीं आई है। एक पुलिस अफसर ने बताया कि लड़की को गेस्ट हाउस ममोनी प्रवीन नाम की औरत और उसके पति लेकर आए थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !