
तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया और अरेस्ट कर लिया
केंद्रीय जांच एजेंसी ने तृणमूल सांसद को तीसरी बार नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। तकरीबन साढ़े चार घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआइ ने सुदीप बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी पर भड़की ममता
पार्टी के सांसद की गिरफ्तारी से भड़की ममता बनर्जी ने कल कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी का विरोध करने वालों के खिलाफ सीबीआइ, इडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल कर रहे हैं। ममता ने गुजरात दंगों के लिए नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गिरफ्तार करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने मोदी को उन्हें और तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसदों को गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी।
कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर किया हमला
सुदीप की गिरफ्तारी की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में तृणमूल का झंडा थामे पार्टी समर्थक सेंट्रल एवेन्यू के पास प्रदेश भाजपा मुख्यालय के पास जमा हो गये थे और भाजपा के विरोध में नारेबाजी करने लगे। भीड़ में शामिल लोगों ने भाजपा दफ्तर पर पथराव भी किया जिससे कई लोगों को चोटें आयीं और वाहनों को भी क्षति पहुंची।
सुदीप ने कहा: बदले की कार्रवाई
रोज वैली घोटाला में गिरफ्तार तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने अपने आप को निर्दोष बताया और इस गिरफ्तारी को संसद में अपनी सक्रियता का परिणाम कहा है। गिरफ्तारी के बाद पहली प्रतिक्रिया में तृणमूल सांसद ने कहा कि यह नोटबंदी के खिलाफ संसद में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की परिचायक है। बंद्योपाध्याय ने मंगलवार को हवाईअड्डे पर भुवनेश्वर ले जाने के क्रम में कहा ‘यह संसद में (नोटबंदी के खिलाफ) पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की परिचायक है।