11000 में ONLINE बुक कीजिए MARUTI की NEW CAR IGNIS

मारुति सुजुकी अपनी आगामी कार इग्निस को 13 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। कार की बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। यह कंपनी की पहली कार है जिसे ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा। इस कार को कंपनी की नेक्सा वेबसाइट से 11 हजार रुपए में बुक कर सकते हैं। Ignis इस साल की सबसे बड़ी लॉन्चिंग में से एक रहने वाली है और यह कंपनी की तीसरी कार होगी जो नेक्सा डीलरशिप से बेची जाएगी। कार को पहली बार 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, तभी से इस कार को बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कार को लेकर उत्साह का सबसे बड़ा कारण इसका बिलकुल नया लुक और टॉल बॉय हैचबैक डिजाइन है।

कार के फीचर्स:
कार की खात बात है यह AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) से लैस होगी, यानी गियर बदलने की झंझट से दूर। माना जा रहा है कि कार पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में आएगी। इसमें 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल और 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन होगा। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। इस कार में कई नए फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा नई इग्निश में ड्यूल एयरबैग्स और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

Ignis कार 15 इंच की हाइ ग्लॉस ब्लैक एलॉय व्हील के साथ आती है। कार के हेडलैंप को ग्रिल के साथ जोड़ा गया है, साथ ही इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलेंप है। कार में डुअल टोन रूफ दिया गया है। नीले रंग वाली इग्निस के साथ ब्लैक और व्हाइट रूफ होगा, वहीं लाल रंग की इग्निस के साथ ब्लैक रूफ मिलेगा। नई इग्निस कार में ज्यादा सामान रखने के लिए 260-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसके अलावा 60:40 split सीट विकप्ल भी मिलेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!