
कार के फीचर्स:
कार की खात बात है यह AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) से लैस होगी, यानी गियर बदलने की झंझट से दूर। माना जा रहा है कि कार पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में आएगी। इसमें 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल और 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन होगा। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। इस कार में कई नए फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा नई इग्निश में ड्यूल एयरबैग्स और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
Ignis कार 15 इंच की हाइ ग्लॉस ब्लैक एलॉय व्हील के साथ आती है। कार के हेडलैंप को ग्रिल के साथ जोड़ा गया है, साथ ही इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलेंप है। कार में डुअल टोन रूफ दिया गया है। नीले रंग वाली इग्निस के साथ ब्लैक और व्हाइट रूफ होगा, वहीं लाल रंग की इग्निस के साथ ब्लैक रूफ मिलेगा। नई इग्निस कार में ज्यादा सामान रखने के लिए 260-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसके अलावा 60:40 split सीट विकप्ल भी मिलेगा।