
इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि चुनाव के ठीक पहले केंद्र सरकार बजट पेश करने जा रही है। ऋषि कपूर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इसके बाद कई लोगों ने इस मामले पर ट्वीट किया और केजरीवाल के बयान पर सवाल उठाया।
लव कंसल (@lovekansal) ने ट्वीट किया, "चुनाव 5 राज्यों में है लेकिन बजट देश के हर नागरिक हर राज्य का है, इसका मतलब भारत सरकार कोई काम ना करे?
प्रियंका दुबे (@prinks_estyle) का मानना है कि केजरीवाल यह समझते हैं कि उनका खेल ख़त्म हो चुका है।
ओम सत्यवचन ओम (@HonestWordsOnly) का भी यही मानना है। वे लिखते हैं, "उन्हें अभी से दिक्क़त हो रही है या शायद उनका खेल ख़त्म हो चुका है।
श्रीकांत शंकर लिखते हैं, "क्या कभी किसी बात को केजरीवाल ने सही माना है? कृपया उन्हें नज़रअंदाज़ करें।