पति-पत्नी बनकर पुलिस के सामने से निकल गए सोना तस्कर भाई-बहन

खंडवा। सोने की तस्करी में जुटे भाई-बहन बड़ी ही आसानी के साथ पुलिस के सामने से निकल गए और पुलिस उनसे पूछताछ तक नहीं कर पाई। दरअसल, पुलिस एक ट्रेन में सफर कर रहे भाई-बहन की तलाश कर रही थी जबकि तस्करों ने अपना रिजर्वेशन पति-पत्नी के तौर पर कराया था। 

पुलिस को पुख्ता टिप मिली थी कि एक युवक और उसकी बहन राजेंद्रनगर-एलटीटी एक्सप्रेस में 30 लाख का सोना लेकर सफर कर रहा है। यह सोना तस्करी का है। पुलिस को यह पता था कि युवक के साथ उसकी बहन है, जो इस धंधे में शामिल है। पुलिस ने जीआरपी के साथ पूरी ट्रेन की सर्चिंग की, लेकिन गोल्ड तस्करों का पता नहीं चला। एक युवक पर पुलिस को शक भी हुआ लेकिन रिजर्वेशन लिस्ट के अनुसार उसके साथ उसकी पत्नी सफर कर रही थी। ​मायूस पुलिस लौट गई और सोना तस्कर चंगुल से भाग गया। बाद में पुलिस को पता चला कि युवक ने अपनी बहन को ही पत्नी बताकर ट्रेन में रिजर्वेशन कराया था। 

जबलपुर के एसपी डॉक्टर एमएस सिकरवार ने पुलिस टीम को यह सूचना दी थी और दोनों को पकड़ने का आदेश दिया था। जीआरपी के टीआई मोहन सिंह सिंगोरे और आरपीएफ टीआई सतेंद्र यादव ने रात लगभग साढ़े बारह बजे ट्रेन की सर्चिंग की। पुलिस सर्चिंग के चक्कर में भुसावल तक गई। अब पुलिस यह पता करने में जुटी हुई है कि युवक ने अपनी बहन को पत्नी क्यों बना लिया। उसे लगता है कि इस मामले को सुलझा कर वह तस्कर तक पहुंच सकती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!