आशुतोष मिश्रा/ नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के खिलाफ हैं और चुनाव प्रचार नहीं करने का ऐलान किया है। सीएम अखिलेश के पिता मुलायम ने इस गठबंधन पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'मैं इस समझौते के खिलाफ हूं और इस गठबंधन के लिए कहीं चुनाव प्रचार करने नहीं जाऊंगा। सपा अकेले ही चुनाव जीतने में सक्षम थी और कांग्रेस से गठंबधन करने की जरूरत ही नहीं थी। हमारे जो नेता, जिनके टिकट काटे हैं, वह अब क्या करेंगे? 5 साल के लिए तो मौका गंवा दिया।'
उधर अखिलेश-राहुल की कॉन्फ्रेंस, इधर मुलायम दिल्ली रवाना
इससे पहले सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी लखनऊ में पहली बार एक साथ मीडिया के सामने आए। इधर दोनों की प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी, तो उधर मुलायम सिंह यादव लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
हर सवाल पर चुप रहे मुलायम सिंह
वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर जब आउनसे पूछा कि क्या वह सपा और कांग्रेस के गठबंधन से खुश हैं, तो मुलायम बिना कुछ नहीं बोले चलते बने थे। इतना ही नहीं मुलायम से ये सवाल भी पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव ने उन्हें किनारे तो नहीं लगा दिया है, तो इस पर भी मुलायम चुप ही रहे।
मुलायम के इस रुख से उनकी नाराजगी का साफ अंदाजा लग रहा था। अखिलेश यादव के सपा प्रमुख बनने के बाद मुलायम सिंह पार्टी के किसी भी हालिया कार्यक्रम में नहीं देखे गए। इतना ही नहीं पार्टी के घोषणापत्र के दौरान भी मुलायम नदारथ थे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं मुलायम अपनी ही पार्टी में किनारे तो नहीं कर दिए गए हैं।