अखिलेश को मिलेगी साइकिल, मुलायम पीछे बैठेंगे, आयोग में सबकुछ तय

Bhopal Samachar
लखनऊ/इटावा। चुनाव आयोग में सुनवाई के दौर करीब सबकुछ तय हो गया है। मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को पार्टी का अध्यक्ष और खुद को मार्गदर्शन की भूमिका में स्वीकार कर लिया है। अत: तय हो गया है कि अब समाजवादी साइकल अखिलेश के नाम हो जाएगी और मुलायम सिंह यादव उसके पीछे बैठेंगे। अब केवल यह तय होना बाकी है कि अखिलेश की साइकिल रैली में कौन कौन शामिल होगा और कौन बाहर। 

करीब तीन महीने से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को लेकर के विवाद चल रहा था लेकिन यह विवाद उस वक्त और गहरा गया जब 1 जनवरी को प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अधिवेशन बुलाकर मुलायम सिंह यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर उनकी जगह अखिलेश यादव को अध्यक्ष बना दिया। तब से कई बार समझौते की कोशिश हो चुकी है, पर सुलह नहीं हो पाई थी।

आयोग से बाहर निकल कर अखिलेश गुट के सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि नेताजी हमारे संरक्षक हैं। आयोग के फैसले में सुलह की उम्मीद से सपा में हलचल बढ़ गई है। मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के बीच चुनाव आयोग में रखी गई दलीलों के बाद समाजवादी पार्टी के सिंबल पर फैसला 16 जनवरी को सुनाया जाएगा। 

अखिलेश गुट के वकील राजीव धवन ने कहा है कि कमीशन के सामने एक ही प्रश्न था कि बहुमत है या नहीं। हमने कमीशन से कहा कि आर्टिकल 15 को फॉलो करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट नें भी कई बार सिंबल के केस में इसे ही फॉलो किया है। मुलायम सिंह गुट की तरफ से विभाजन ना होने के तर्क पर कहा गया कि अमर सिंह ने जो 4 जनवरी को चिट्ठी लिखी थी, उसमें पार्टी के विभाजन की बात साफ तौर पर लिखी है।  

अब चुनाव आयोग पार्टी और चुनाव चिन्ह पर फैसला लेगा। अब दो दिन अवकाश है, लेकिन चुनाव आयोग का फैसला अवकाश वाले दिन भी आ सकता है, लेकिन सोमवार फैसला आ जाने की संभावना है, क्योंकि 17 जनवरी से नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!