
टीटी नगर पुलिस ने बताया कि फरियादी 18 वर्षीय युवती के शिकायती आवेदन पर आरोपी प्रवीण कुमार पिता श्यामलाल उम्र 28 वर्ष निवासी दुर्गा नगर, के खिलाफ बलात्कार करने, जान से मारने की धमकी देने की धारा 376, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी प्रवीण टीटी नगर इलाके में कपड़ों की दुकान लगाता है। कल गुरुवार दोपहर उनके अपने मोहल्ले में रहने वाली युवती के साथ बलात्कार किया था। इसके बाद आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद आज शुक्रवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद उसे जिला अदालत में पेश किया जाएगा।