
रविवार सुबह नगर निगम के अपर आयुक्त एमपीएस अरोरा व उनकी टीम को होशंगाबाद रोड स्थित maple street, coral woods और shalimar fortleza की निर्माण साइट पर काम कर रहे मजदूर रेल पटरी के किनारे खुले में शौच करते मिले।
निगम ने प्रति मजदूर 500 रुपए के हिसाब से मेपल स्ट्रीट और कोरलवुड बिल्डर पर 50-50 हजार और शालीमार फोर्टलीजा पर 25 हजार रुपए का स्पाट फाइन लगाया। वहीं, बिल्डरों ने मोटी रकम पर आपत्ति दर्ज कराई है। निगम के अपर आयुक्त अरोरा का कहना है कि ओडीएफ को गंदगी मानकर जुर्माना लिया गया है।